तेलंगाना में हैदराबाद के पास शम्साबाद इलाका में कार के एक लॉरी से टकरा जाने के कारण तेलुगू अभिनेता रवि तेजा के भाई भरत राजू की मौत हो गयी. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस थाना के इंस्पेक्टर एम महेश ने आज बताया कि बीती रात शम्साबाद में कोठवालगुडा के पास बाहरी रिंग रोड पर भरत (45) की कार एक लॉरी से टकरा गयी.
उन्होंने बताया कि शम्साबाद से गचिबोवली की ओर जा रहे भरत की मौके पर ही मौत हो गयी. वह खुद कार चला रहे थे और घटना के वक्त कार में अकेले थे. उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया था.
यह पूछे जाने पर कि क्या यह शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला है, महेश ने बताया, "मृतक का विसरा जांच के लिये फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जायेगा. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम जारी है." पुलिस ने बताया कि हादसे से पहले लॉरी खराब हो गयी थी और इसी कारण उसे सड़क किनारे खड़ा किया गया था.
इंस्पेक्टर ने बताया कि अन्य वाहनों के लिये एहतियाती संकेत दिये बगैर लॉरी को वहां खड़ा करने के संबंध में लॉरी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.
Thank you for sharing.
ReplyDeletetelugu movies watch online